मनोरंजन

ब्रेक की जगह दबा एक्सीलेटर, नैनो हुंडई से टकराई: एक की मौत, दो घायल

इंदौर के विजय नगर चौराहे पर बुधवार दोपहर एक नैनो कार हुंडई कार से जा टकराई। हादसे में नैनो चला रहे डॉक्टर मुकेश तिवारी (59) की मौत हो गई, जबकि हुंडई कार में सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, नैनो कार का एक्सीलेटर गलती से दबने के कारण वह अनियंत्रित होकर सामने चल रही हुंडई कार में जा घुसी।

डॉ. मुकेश तिवारी बीसीएम हाइट्स के निवासी थे और प्राइवेट प्रैक्टिस करते थे। हादसे के समय वे संभवतः अपने क्लीनिक के लिए निकले थे। पुलिस का कहना है कि आगे चल रही कार के अचानक ब्रेक लगाने से उनकी नैनो पीछे से हुंडई कार से टकरा गई। गंभीर चोट लगने पर उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई।

हुंडई कार में टक्कर के बाद एअरबैग खुलने से उसमें बैठे दोनों लोग घायल हो गए। इस टक्कर के चलते हुंडई कार आगे चल रही एक तीसरी कार से भी जा भिड़ी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button