कोहरे के कारण मुंबई-इंदौर फ्लाइट डायवर्ट, भोपाल में लैंडिंग | दो दिन बाद घटेगी सर्दी

मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज बदल रहा है। मंगलवार सुबह भोपाल, रीवा, सतना समेत 14 जिलों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा, जबकि जबलपुर में घना कोहरा और ठंडी हवाएं चलीं। इंदौर में घने कोहरे के कारण मुंबई से आने वाली फ्लाइट 6E294 लैंड नहीं कर पाई और उसे भोपाल डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यात्रियों को भोपाल से बस द्वारा इंदौर पहुंचाया गया।
दो दिन बाद घटेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिनों में राज्य का तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है। बुधवार को ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा, सीधी जैसे इलाकों में कोहरा छाया रहेगा।
ठंड का असर कम, दिन में बढ़ रही गर्मी
राज्य में फिलहाल कहीं तेज ठंड तो कहीं दिन में धूप का असर दिख रहा है। पूर्वी हिस्सों में ठंड बनी हुई है, जबकि भोपाल और जबलपुर में तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।
रविवार-सोमवार की रात मंडला में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, पचमढ़ी में 6.5 डिग्री, और रायसेन-सतना में 9.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
पिछले वर्षों में भोपाल और इंदौर में सर्दी का रिकॉर्ड
- भोपाल में 18 जनवरी 1935 को 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था।
- इंदौर में 16 जनवरी 1935 को पारा माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था।
- सबसे ज्यादा बारिश 6 जनवरी 1920 को हुई थी, जब 3 इंच से अधिक पानी गिरा था।
कोहरे से यातायात प्रभावित
कोहरे के कारण सड़क और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है। कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही, वहीं एयर ट्रैफिक में भी देरी देखी गई। मौसम विभाग ने यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।