मोबाइल चलाने से रोका तो बच्चों ने माता-पिता को पहुंचाया कोर्ट और थाने
इंदौर, सोशल मीडिया के दौर में इंदौर के बच्चे इतने एडवांस हो गए हैं कि अब वे अपने माता-पिता के खिलाफ ही पुलिस थाने पहुंच रहे हैं। ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला इंदौर से सामने आया है, जहां दो बच्चों ने अपने माता-पिता को पुलिस थाने और कोर्ट के चक्कर लगवा दिए। माता-पिता का अपराध केवल इतना था कि उन्होंने बच्चों को ज्यादा टीवी देखने और मोबाइल चलाने पर डांट दिया था।
मामला चंदन नगर थाने का है। अधिवक्ता के अनुसार, हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में बताया गया कि 25 अक्टूबर 2021 को 21 साल की बेटी और 8 साल का बेटा थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि मोबाइल और टीवी का उपयोग करने पर माता-पिता उन्हें डांटते हैं और मारपीट भी करते हैं। इस शिकायत पर पुलिस ने जुबेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली, जिसमें उन्हें 7 साल की सजा हो सकती थी।
शिकायत के बाद से बच्चे अपनी बुआ के यहां रहने लगे थे। माता-पिता के खिलाफ चालान भी पेश कर दिया गया था। इसके बाद माता-पिता ने हाईकोर्ट में चुनौती दी, यह तर्क देते हुए कि बच्चों को ज्यादा मोबाइल चलाने और टीवी देखने पर डांटना एक सामान्य बात है। हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए जिला कोर्ट में माता-पिता के खिलाफ चल रहे ट्रायल पर अंतरिम रोक लगा दी।
4o