Hathras Satsang Stanpede: हाथरस वाले बाबा का राजनीति कनेक्शन निकला तगड़ा, 6 जिलों के 60 से ज्यादा नेता रडार पर
हाथरस वाले बाबा का राजनीतिक कनेक्शन कितना तगड़ा है, किन नेताओं से उसके संपर्क हैं, फरारी के दौरान किस-किस ने उसे फोन किया, कौन है जो नारायण साकार हरि (Narayana Saakar Hari) को बचाना चाहता है, कौन है जो नारायण साकार हरि के चरणों की धूल अभी भी भक्तों के माथे पर चढ़वाना चाहता है, कौन है जो अभी सत्संग में मौत बांटने वाले बाबा की मदद करना चाहता है, इसका पता जब योगी की पुलिस ने लगाया तो उसके भी जमीन तले पांव खिसक गए.
योगी की पुलिस को अंदाजा नहीं था कि बाबा का राजनीतिक कनेक्शन इतना तगड़ा है. एसपी साहब ने बकायदा मीडिया के सामने आकर कहा बाबा के राजनीतिक कनेक्शन की जांच कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि 6 जिलों के करीब 60 नेता यूपी पुलिस (UP Police) की रडार पर हैं, जो बाबा की किसी भी तरह से संपर्क में रहे हैं. जिन्होंने हाथरस में हुई घटना के बाद बाबा की मदद करने की कोशिश की है.