Hathras Satsang Stanpede: हाथरस केस में साजिश का सबसे बड़ा खुलासा, पंडाल में कौन लेकर गया था नशीला स्प्रे?
हाथरस (Hathras Satsang Stanpede) की कथा में मौत बांटने वाले वो लोग कौन हैं, जो बैग में जहरीला स्प्रे लेकर गए थे. गेट पर बाबा का भक्त बन रहे थे, लेकिन अंदर घुसते ही बाबा के भक्तों के दुश्मन बन गए. ये खुलासा इतना बड़ा है कि सुनकर बड़े-बड़े आईपीएस के होश उड़ जाएंगे. जो बात यूपी पुलिस (UP Police) की दर्जनों टीमें 5 दिन बाद भी पता नहीं लगा पाई, वो बात एक काले कोट वाले वकील साहब, जो बाबा को बचाने चाहते हैं.
बाबा के वकील एपी सिंह ने दी जानकारी
बड़ी जिम्मेदारी के साथ वकील साहब कहते हैं… घटनास्थल पर काली और सफेद स्कॉर्पियो खड़ी थी. जहां हट्टे-कट्टे कुछ लोग जो हाफ-पैंट पहने थे. वो जहरीली स्प्रे लेकर खड़े थे, वो लाइन में खड़े थे. एकदम तेजी से भागे, हाथ नीचे करके वो स्प्रे करते रहे, भागते रहे. जो प्रत्यक्षदर्शी हैं उन्होंने भी बताया कि जैसे ही सांस लिया, लगा गिर गए, बेहोश हो गए. ये बहुत बड़ी साजिश थी, ये करने वाले यूज किए गए.
एपी सिंह के दावे पर कई सवाल हो रहे खड़े
ये वो बयान है, जिससे पूरे केस की दिशा बदल सकती है. एपी सिंह (AP Singh) की गिनती दिग्गज वकीलों में होती है. उनकी एक भी दलील आसानी से फेल नहीं होती है. इसीलिए जब एपी सिंह ने ये दावा किया तो पुलिस के कानूनी सलाहकार भी सोचने लगे कि इस दावे में कितना दम है. अगर कोई ऐसा स्प्रे लेकर गया है तो तीन तरह के सवाल खड़े होते हैं.