बदमाश ने जोड़े हाथ, बोला- ‘अपराध करना पाप है’: इंदौर में ज्यूस सेंटर के कर्मचारी को चाकू दिखाकर मांगे रुपए
इंदौर में ज्यूस सेंटर के कर्मचारी को चाकू की नोंक पर धमकाने वाले बदमाश का बुधवार को पुलिस ने इलाके में जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान वह लंगड़ाते हुए चल रहा था और दोनों हाथ जोड़कर कहता दिखा, “पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है।”
कर्मचारी ने भागकर बचाई जान, मांगी मदद
मंगलवार शाम को इंडस्ट्रीज एरिया गुरुकुल के बदमाश वेदांत सिसोदिया ने ज्यूस सेंटर कर्मचारी सिराज अली को चाकू दिखाकर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मौका पाकर सिराज वहां से भाग निकला और पास ही बेल्ट की दुकान लगाने वाले फिरोज के पास पहुंचा।
सिपाही ने दौड़कर किया गिरफ्तार
इस दौरान नजदीक ड्यूटी पर तैनात सिपाही निर्मल को देखकर फिरोज ने मदद के लिए आवाज लगाई। पुलिस को देखते ही बदमाश वेदांत भागने लगा, लेकिन सिपाही ने तुरंत पीछा कर उसे दबोच लिया। उसे थाने ले जाया गया और बुधवार को पुलिस ने उसी इलाके में उसका जुलूस निकाला, जहां उसने मंगलवार को सिराज को धमकाया था।