Breaking News : यूपी से पकड़ाया लूटेरा, बहन-जीजा का कर्ज चुकाने के लिए की थी वारदात
कर फरार हो गया था। मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर ही लूट की अधिकांश राशि जब्त कर ली थी।
विजयनगर स्कीम नंबर 54 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में मंगलवार को शाम 4 बजकर 41 मिनट पर यह लूट हुई थी। केप, मॉस्क और रेनकोट पहने एक व्यक्ति ने 12 बोर की बंदूक के दम पर महज चार मिनट में 6 लाख 64 हजार रुपए लूटकर भाग गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में न केवल लुटेरे का पता लगा लिया, बल्कि लूट की अधिकांश राशि, वारदात में इस्तेमाल की गई बंदूक व अन्य सामान भी जब्त कर लिया था। साथ ही, लुटेरे की लोकेशन का पता लगाकर अलग-अलग टीमें उत्तरप्रदेश भेजी थी। पुलिस ने लुटेरे के रिश्तेदारों की सूची बनाकर अलग-अलग शहरों में दबिश दी।
एसीपी विजयनगर कृष्णलाल चंदानी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी अरुण सिंह को उत्तरप्रदेश के एटा से गिरफ्तार कर लिया है और उसे इंदौर लेकर आ रही है। एसीपी चंदानी ने बताया कि अरुण के जीजा पर कर्ज था, जिसे चुकाने के लिए उसने बैंक में लूट की थी। वहीं आरोपी अरुण पहले ओरिएंटल बैंक में सुरक्षा गार्ड था, लेकिन बैंक के एसबीआई में मर्ज होने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था, जिससे वह नाराज था। इसी कारण उसने यह लूट की वारदात को अंजाम दिया।