पति से झगड़ा, महिला ने 2 बच्चों को छोड़ 3 मंजिल से छलांग लगाई
Indore:
यहां एक महिला ने पति से विवाद के बाद तीसरी मंजिल पर बने टावर से कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शनिवार को लसूड़िया थाना क्षेत्र में हुई। रविवार को इसका वीडियो सामने आया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिवार को सौंप दिया। लसूड़िया थाने के टीआई तारेश सोनी के अनुसार, घटना ग्रीन प्री-व्यू के ईडब्ल्यूएस क्वार्टर की है। पुलिस ने बताया कि पति से विवाद के बाद अंगूरी बाई (25) छत पर गई और तीसरी मंजिल के टावर पर चढ़कर छलांग लगा दी।
लोगों ने महिला को टावर पर खड़े देखकर समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने सबकी बात अनसुनी कर दी और कूद गई। घटना के समय महिला का 5 साल का बेटा, 3 साल की बेटी और सास भी घर पर मौजूद थे। पुलिस ने रविवार को परिवार के सदस्यों के बयान भी लिए हैं। जानकारी के अनुसार, कूदने से पहले महिला कुछ देर टावर पर खड़ी रही। लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और छलांग लगा दी। महिला का पति एक निजी कंपनी में काम करता है।