एक टीवी कार्यक्रम में विवादास्पद बयान देने के करीब 2 साल बाद नूपुर शर्मा किसी सार्वजनिक मंच पर बोलते हुए नजर आई है और राहुल गांधी के द्वारा लोकसभा में दिए गए बयान को लेकर अपनी बात रखी है. मीडिया रिपोर्ट्स से जानकारी मिली है कि नूपुर शर्मा गाजियाबाद के एक गांव में आयोजित भागवत कथा के दौरान दो साल बाद पहली बार सार्वजनिक मंच पर बोलती हुई देखी गई. इस दौरान पूर्व BJP नेता नूपुर शर्मा ने खुलकर अपनी राय रखी है.
नूपुर शर्मा ने आरोप लगाया है कि भारत में हिन्दू यानी सनातनियों को मिटाने की साजिश चल रही, जिसे वह खुद महसूस कर चुकी है. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा है. नूपुर ने कहा कि जब ऊंचे पदों पर बैठे लोग हिन्दू को हिंसक कहते हैं तो कोई कुछ नहीं बोलता है. वहीं अन्य लोग कहते हैं सनातनियों का सफाया कर दो तो भी कोई कुछ नहीं कहता है. इसलिए हमें साजिश को समझना चाहिए.
नूपुर शर्मा ने कहा है कि अगर देश में हिन्दू हिंसक होता तो एक हिन्दू बेटी को इतनी सुरक्षा की जरूरत नहीं पड़ती. उन्होंने कहा वे कुछ भी कहे तो वाह-वाह और हम कुछ कहें तो सर तन से जुदा. ऐसा नहीं चलेगा. हमरा देश संविधान से चलेगा न कि किसी मजहबी या शरिया लॉ के हिसाब से चलेगा.